फ्लैट बुक कराने से पहले ये 5 पेपर तैयार कर अपने पास रख लें

फ्लैट बुक कराने से पहले ये 5 पेपर तैयार कर अपने पास रख लें

Image Source : File

फ्लैट बुक कराने जा रहे हैं तो कुछ अहम दस्तावेज तैयार कर लें। हम आपको बता रहे हैं कि फ्लैट बुक में किन-किन पेपर की जरूरत होती है।

Image Source : File

पहचान प्रमाण पत्र: सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र जैसे कि आपका आधार कार्ड, पासपोर्ट, आदि फ्लैट बुक कराते वक्त जरूरत पड़ेगी।

Image Source : File

एड्रेस प्रूफ: एक पते का प्रमाण दस्तावेज़ ले जाएं, जो आपका आधार कार्ड, पासपोर्ट, बिजली/गैस बिल या सरकार द्वारा जारी कोई अन्य दस्तावेज हो सकता है।

Image Source : File

चेकबुक: फ्लैट बुक करने जा रहे हैं तो चेक बुक की जरूरत पड़ेगी। देख लें कि आपके पास चेकबुक है या नहीं।

Image Source : File

सवालों की लिस्ट: अपने प्रश्नों की सूची तैयार रखें। बुक करने से पहले उस प्रॉपर्टी से जुड़े सारे सवाल बिल्डर से करें।

Image Source : File

कानूनी सलाहकार (वैकल्पिक): अगर आप कानूनी सलाहकार या वकील बुक करते समय ले जाएंगे तो वह बिल्डर या बायर पेपर को समझाने में आपकी मदद करेगा।

Image Source : File

Next : 5 लाख के FD पर ब्याज से मंथली कितनी होगी कमाई, जानें