बिना रिस्क लिए इन 5 स्कीम में निवेश कर बन सकते हैं अमीर

बिना रिस्क लिए इन 5 स्कीम में निवेश कर बन सकते हैं अमीर

Image Source : File

नए लोगों के लिए शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर इससे कमाई कर पाना काफी मुश्किल होता है।

Image Source : File

बिना रिस्क के बेहतर रिटर्न के लिए पीपीएफ में निवेश कर सकते हैं। 8% का ब्याज मिलता है।

Image Source : File

15 वर्ष के लिए आप हर साल अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं।

Image Source : File

7 दिन से लेकर 10 साल तक तक की अवधि के लिए आप FD कर सकते हैं।

Image Source : File

हाई ग्रेड कॉर्पोरेट बॉन्ड्स में निवेश कर रिस्क से बचा जा सकता है। इसके जरिए आप 8-9 फीसदी रेट पर ब्याज ले पाते हैं।

Image Source : File

डेब्ट फंड के जरिए समय के अनुसार आप डिविडेंड के रूप में इनकम ले सकते हैं।

Image Source : File

कम जोखिम वाले निवेश की लिस्ट में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट्स शामिल हैं, जो 8 फीसदी तक ब्याज देता है।

Image Source : File

Next : जीवन में सिर्फ पैसा कमाना है आपका उद्देश्य तो आज ही शुरू करें ये 6 काम