सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान यानी सिप (SIP) को लंबे समय के निवेश का सबसे ताकतवर हथियार माना जाता है
Image Source : file लंबी अवधि में कई ऐसे म्यूचुअल फंड्स हैं, जिन्होंने 15 प्रतिशत से अधिक का वार्षिक रिटर्न दिया है। एसआईपी की इसी ताकत से 15-15-15 का फॉर्मूला बना है।
Image Source : file फॉर्मूले के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति 15 साल तक हर महीने 15 हजार रुपये एसआईपी के तहत इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में जमा करता है, तब 15 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न के साथ एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा कर सकता है।
Image Source : file 15 प्रतिशत के अनुमानित रिटर्न के साथ हर माह 15 हजार रुपये का निवेश करने पर कुल जमा राशि 27 लाख रुपये होगी और इस पर 74 लाख रुपये से ज्यादा का रिटर्न प्राप्त होगा और निवेश का कुल मूल्य एक करोड़ एक लाख 52 हजार रुपये से ज्यादा होगा
Image Source : file यदि समय के साथ-साथ आमदनी भी बढ़ती है और आप अपने निवेश में सालाना 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हैं तो 15 प्रतिशत के रिटर्न के हिसाब से आपकी निवेश राशि का मूल्य और भी अधिक होगा
Image Source : file हर साल एसआईपी में केवल 5 प्रतिशत का इजाफा करने से संपत्ति में करीब 20 लाख रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी। यदि आप हर महीने 15 हजार रुपये बचा सकते हैं तो आज ही इस फॉर्मूले के हिसाब से एसआईपी की शुरुआत करें। 2036 की दिवाली पर आप करोड़पति बन जाएंगे।
Image Source : file Next : मार्च में हैं भर-भर के छुट्टियां, देखिए हॉलिडे लिस्ट और निपटा लें बैंक से जुड़े काम