अगर आपका लक्ष्य 1 करोड़ रुपये जमा करना है, तो आपके लिए सबसे आसान तरीका SIP के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश करना होगा।
Image Source : File आप SIP का 15X15X15 का रूल फॉलो कर आसानी से 1 करोड़ रुपये जमा कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि यह रूल है क्या?
Image Source : File इस रूल के मुताबिक, आपको 15000 रुपये मंथली 15 वर्षों तक जमा करना होगा। उस पर 15 प्रतिशत सालाना रिटर्न मिला जरूरी होगा तो 1 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे।
Image Source : File आप इस रूल के मुताबिक, 15 साल में कुल 27 लाख रुपये निवेश करेंगे, जिसपर आपको 74 लाख रुपये से अधिक के रिटर्न मिलेंगे।
Image Source : File इस तरह 15 साल में आप करोड़पति बन जाएंगे। अगर इस रकम को आगे भी निवेश करते रहेंगे तो और बड़ी राशि जमा कर लेंगे।
Image Source : File Next : SIP में हर महीने ₹10,000 डालें तो 20 साल बाद कितने रुपये मिलेंगे