इतने हजार रुपये प्रति माह जमा कर 10 साल में करोड़पति बने

इतने हजार रुपये प्रति माह जमा कर 10 साल में करोड़पति बने

Image Source : File

अगर आप 1 करोड़ रुपये 10 साल के बाद जमा करना चाहते हैं तो यह मुश्किल नहीं है।

Image Source : File

आप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) शुरू कर इस वित्तीय लक्ष्य को आसानी से पा सकते हैं।

Image Source : File

10 साल में ₹1,00,00,000 जमा करने के लिए आपको प्रति महीने 36,000 रुपये जमा करने होंगे।

Image Source : File

अगर आप 36,000 रुपये प्रति माह 10 साल तक जमा करेंगे और उसपर 15% की दर से रिटर्न मिलता है तो आप आसानी से 1 करोड़ जमा कर लेंगे।

Image Source : File

15% की दर से निवेश पर रिटर्न पाने के लिए आपको स्मॉल कैप और मिड कैप म्यूचुअल फंड का चुनाव करना होगा।

Image Source : File

स्मॉल कैप और मिड कैप म्यूचुअल फंड 30% से 40% की दर से सालाना रिटर्न भी दे देते हैं। लंबी अवधि में इस पर जोखिम भी कम रहता है।

Image Source : File

Next : ये 10 शेयर हैं कमाल के, निवेशकों को देते हैं दमदार डिविडेंड