शेयर बाजार से करोड़पति बनने के लिए अपनाएं ये टिप्स  

शेयर बाजार से करोड़पति बनने के लिए अपनाएं ये टिप्स  

Image Source : File

शेयर बाजार में निवेश कर पैसा हर कोई कमाना चाहता है।

Image Source : File

बिना सही जानकारी के निवेश किए गए पैसे नुकसान दे जाते हैं।

Image Source : File

स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करते समय अनरजिस्टर्ड स्टॉक ब्रोकर से दूर रहना चाहिए।

Image Source : File

गलत सूचना के आधार पर शेयर खरीदने और बेचने का निर्णय नहीं लेना चाहिए।

Image Source : File

अगर आप नए निवेशक हैं तो लंबे समय के लिए निवेश करने का सोचें।

Image Source : File

किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने से पहले उसके बैलेंस शीट को चेक कर लें।

Image Source : File

कोई कंपनी लगातार घाटे में जा रही हो तो उसके शेयर को खरीदने से खुद को रोकें।

Image Source : File

जिस कंपनी का शेयर खरीद रहे हैं, वह जो प्रोडक्ट बनाती है। उसका मार्केट में कैसा डिमांड है? जान लें।

Image Source : File

किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने का फैसला अचानक से ना लें, जब तक की सोर्स कंफर्म ना हो जाए।

Image Source : File

Next : दुनिया के ऐसे ट्रैफिक रूल्स जो भारत में होते तो आती हीरो वाली फीलिंग