पेट्रोल भरवाने से पहले सावधान, इन 5 तरीकों से हो सकती है ठगी

पेट्रोल भरवाने से पहले सावधान, इन 5 तरीकों से हो सकती है ठगी

Image Source : file

कई बार आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आपने जितने रुपये का पेट्रोल भरवाया, उस हिसाब से माइलेज नहीं मिला

Image Source : file

अगर आपके साथ अक्सर ऐसा होता रहता है कि तो आप पेट्रोल पंप में होने वाली ठगी के शिकार हो रहे हैं

Image Source : file

आज हम आपको ऐसे 5 तरीके बताएंगे, जिससे आप ठगी का शिकार हो रहे हैं

Image Source : file

मीटर रीसेट करके फ्यूल न भरना: पेट्रोल कर्मचारी बिना मीटर को रीसेट किए हुए आपकी गाड़ी में फ्यूल भरता है।

Image Source : file

फ्यूल की डेंसिटी: जीरो देखने के अलावा डेंसिटी जरूर चेक करें, पेट्रोल के लिए यह रेंज 730 से 800 है और डीलज के लिए 830 से 900 है

Image Source : file

फ्यूल की क्वालिटी हो सकती है खराब: खराब क्वालिटी का फ्यूल इंजन भी खराब कर सकता है,शक है तो पंप से फिल्टर पेपर टेस्ट की डिमांड करें

Image Source : file

चिप से होता है खिलवाड़: अगर आपको पेट्रोल की मात्रा पर कोई शक हो, तो पेट्रोल पंप कर्मचारी को मैनुअल माप से पेट्रोल भरने के लिए कहें

Image Source : file

सिंथेटिक तेल भरना: रेगुलर ऑयल की तुलना में, सिंथेटिक ऑयल करीब 5 से 10 फीसदी महंगा होता है, हमेशा कर्मचारी से नॉर्मल फ्यूल की मांग करें

Image Source : file

Next : लोन शिफ्ट करने से पहले इन 6 बातों का रखें खयाल, फायदे में रहेंगे