Personal Loan कम ब्याज पर झट से देंगे बैंक, जान लें ये 5 टिप्स

Personal Loan कम ब्याज पर झट से देंगे बैंक, जान लें ये 5 टिप्स

Image Source : File

त्योहारी खरीदारी या किसी और जरूरत के लिए अगर आप पर्सनल लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखकर सस्ता लोन ले सकते हैं।

Image Source : File

हम आपको वो 5 टिप्स बता रहे हैं, जिसको आप लोन लेने से पहले फॉलो कर सस्ता लोन प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही EMI बोझ घटा सकते हैं।

Image Source : File

1. अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखें: पर्सनल लोन सस्ता चाहिए तो अच्छा क्रेडिट स्कोर मेनटेन रखें। बैंक कम ब्याज पर लोन दे देंगे।

Image Source : File

2. लोन लेने से पहले ब्याज दर की तुलना करें: बैंक या एनबीएसफी से लोन लेने से पहले ब्याज दर की तुलना करें और नेगोशिएट करें। सस्ता लोन ले पाएंगे।

Image Source : File

3. छोटी अवधि के लिए पर्सनल लोन लें: को​शिश करें की छोटी अवधि के लिए पर्सनल लोन लें। छोटी अवधि के पर्सनल लोन पर बैंक कम ब्याज लेते हैं।

Image Source : File

4. अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले को-एप्लीकेंट के साथ आवेदन करें: परिवार में अच्छे क्रेडिट स्कोर और इनकम वाले को को-एप्लीकेंट बनाएं। बैंक सस्ता लोन देंगे।

Image Source : File

5.: इनकम के अनुसार ही लोने की रकम का चुनाव करें: अपनी इनकम के अनुसार लोन की रकम तय करें। बैंक आसानी से कम ब्याज पर लोन दे देंगे।

Image Source : File

Next : 20 साल की उम्र में आपका बेटा बन जाएगा करोड़पति, बस कर लें यह काम