सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ महाराष्ट्र फिलहाल महज 8.35% शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है। यह एसबीआई (8.50%) से सस्ता है।
Image Source : FILE हां, शुरुआती ब्याज दर पर आपको होम लोन तभी मिलेगा, जब आपका सिबिल स्कोर 800 या इससे ज्यादा होगा।
Image Source : FILE इस आधार पर अगर आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र से ₹30,00,000 होम लोन 20 साल के लिए लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी मंथली ईएमआई ₹25,751 बनेगी।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के आधार पर इस लोन के बदले आप ₹31,80,141 सिर्फ ब्याज के तौर पर बैंक को चुकाएंगे।
Image Source : FILE यानी बैंक ऑफ महाराष्ट्र को आखिर में ब्याज सहित कुल ₹61,80,141 लौटाएंगे।
Image Source : FILE Next : Post Office की PPF स्कीम में 30 साल तक 1.5 लाख रुपये सालाना जमा करें तो कितना मिलेगा वापस