Bank of India से ₹10 लाख का पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेंगे तो कितनी बनेगी EMI? कितना चुकाएंगे ज्यादा?

Bank of India से ₹10 लाख का पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेंगे तो कितनी बनेगी EMI? कितना चुकाएंगे ज्यादा?

Image Source : FILE

बैंक ऑफ इंडिया फिलहाल 10.75 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है। यह ब्याज दर 750 से ऊपर के सिबिल स्कोर वाले कस्टमर के लिए है।

Image Source : FILE

इस आधार पर अगर आप आज 10 लाख रुपये पर्सनल लोन लेते हैं तो बीओआई पर्सनल लोन कैलकुलेटर के मुताबिक, आपकी ईएमआई यानी मासिक किस्त 21,618 रुपये बनेगी।

Image Source : FILE

कैलकुलेशन के मुताबिक, लिए गए इस पर्सनल लोन पर पांच साल में 2,97,077 रुपये सिर्फ ब्याज के तौर पर चुकाएंगे। यानी लोन अमाउंट के अलावा चुकाना होगा।

Image Source : FILE

इस प्रकार, पांच साल में बैंक को आप कुल 12,97,077 रुपये लौटाएंगे।

Image Source : FILE

बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते समय आपको एक हजार से 10 हजार रुपये की बीच प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज का भी भुगतान करना होगा।

Image Source : FILE

Next : ₹1,00,000 एसबीआई की 5 साल वाली FD में आज करेंगे निवेश तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा रिटर्न?