Bank of Baroda से लें 10 लाख का पर्सनल लोन तो कितनी बनेगी EMI

Bank of Baroda से लें 10 लाख का पर्सनल लोन तो कितनी बनेगी EMI

Image Source : pixabay

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन पर 11.40% से 18.75% तक ब्याज दर ले रहा है।

Image Source : pixabay

BOB में सरकारी कर्मचारियों के लिए ब्याज दर 11% से 11.90% के बीच है। वहीं, कॉरपोरेट कर्मचारियों या खुद का बिजनस करने वालों के लिए ब्याज दर 12.80% से 16.75% के बीच है।

Image Source : pixabay

जो ग्राहक ग्रुप क्रेडिट लाइफ इंश्योरेस लेते हैं, उनके लिए ब्याज दर में 0.10% की छूट है।

Image Source : pixabay

अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं और 5 साल के लिए 10 लाख का लोन लेते हैं, तो 11% रेट के हिसाब से मंथली EMI 21,742 रुपये की बनेगी। यहां 5 साल में आप 3,04,545 रुपये ब्याज चुकाएंगे।

Image Source : file

आप प्राइवेट कर्मचारी हैं और 5 साल के लिए 10 लाख का लोन लेते हैं, तो 12.80% रेट के हिसाब से मंथली EMI 22,651 रुपये की बनेगी। यहां 5 साल में आप 3,59,049 रुपये ब्याज चुकाएंगे।

Image Source : file

Next : PNB से 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन लेने पर कितनी बनेगी किस्त?