बैंक ऑफ बड़ौदा सरकारी कर्मचारी या डिफेंस के लोग जिनका बैंक में स्कीम कोड SB 182 और 186 के तहत सैलरी अकाउंट है, उन्हें पर्सनल लोन पर 11.15 फीसदी फिक्स्ड ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
Image Source : file जबकि SBI डिफेंस के लोगों को पर्सनल लोन पर 11.45% और सरकारी कर्मचारियों को 11.60% रेट ऑफर कर रहा है।
Image Source : file बैंक ऑफ बड़ौदा केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों और बड़ी कंपनियों के कर्मचारी जिनका बैंक में सैलरी अकाउंट है, उन्हें 11.40 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
Image Source : file अगर आप बीओबी से 11.15 फीसदी रेट पर 5 साल के लिए 10 लाख रुपये का लोन लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 21,817 रुपये की बनेगी। यहां आप कुल ब्याज 3,09,038 रुपये चुकाएंगे।
Image Source : file आप एसबीआई से 11.45% रेट पर 5 साल के लिए 10 लाख रुपये का लोन लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 21,968 रुपये की बनेगी। यहां आप कुल ब्याज 3,18,051 रुपये चुकाएंगे।
Image Source : file Next : 1000 रुपये महीने की SIP से कितने टाइम में बन जाएगा 1 करोड़ का फंड, समझें कैलकुलेशन