बैंक ऑफ बड़ौदा वेतनभोगी कर्मचारियों को होम लोन पर 8.40% से 10.60% ब्याज दर (फ्लोटिंग रेट) ऑफर कर रहा है।
Image Source : reuters बैंक ऑफ बड़ौदा गैर-वेतनभोगी कर्मचारियों को भी होम लोन पर 8.40% से 10.60% ब्याज दर (फ्लोटिंग रेट) ऑफर कर रहा है।
Image Source : reuters फिक्स्ड रेट की बात करें तो बैंक वेतनभोगियों को 10.15% से 11.50% और गैर-वेतनभोगियों को 10.25% से 11.60% रेट ऑफर कर रहा है।
Image Source : file अगर आप BoB से 30 साल के लिये 50 लाख का होम लोन 10.15% रेट पर लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 44,434 रुपये की बनेगी। इस लोन में आप 1,09,96,171 रुपये ब्याज चुकाएंगे।
Image Source : file यह लोन आप 8.40% रेट पर लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 38,092 रुपये की बनेगी। इसमें आप कुल 87,13,078 रुपये ब्याज चुकाएंगे।
Image Source : file Next : आज का ₹4000 अगले 4 साल बाद के कितने रुपये के बराबर कहलाएगा? यहां समझें कैलकुलेशन