Bank of Baroda दे रहा एसबीआई से सस्ता कार लोन, ₹8,00,000 लोन 5 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI?

Bank of Baroda दे रहा एसबीआई से सस्ता कार लोन, ₹8,00,000 लोन 5 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI?

Image Source : FREEPIK

सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ बड़ौदा फिलहाल शुरुआती 9% सालाना ब्याज पर कार लोन ऑफर कर रहा है, जबकि एसबीआई 9.15% की शुरुआती ब्याज दर पर कार लोन ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन उन कस्टमर्स को मिलता है जिनका सिबिल स्कोर 800 या इससे ज्यादा होता है।

Image Source : FILE

इस आधार पर अगर आप 9% ब्याज पर Bank of Baroda से ₹8,00,000 लोन 5 साल के लिए लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, इस लोन के लिए मंथली ईएमआई ₹16,607 बनेगी।

Image Source : FILE

कैलकुलेशन के मुताबिक, इस लोन के लिए बैंक को आप ₹1,96,401 सिर्फ ब्याज चुकाएंगे।

Image Source : FILE

यानी बैंक ऑफ बड़ौदा को आखिर में कुल ₹9,96,401 लौटाने होंगे।

Image Source : FILE

इसी आधार पर अगर एसबीआई से ₹8,00,000 लोन 5 साल के लिए लेंगे तो मंथली ईएमआई ₹16,665 बनेगी और ₹1,99,899 ब्याज चुकाने होंगे।

Image Source : FILE

Next : Car Loan लेने के लिए कम से कम कितना सिबिल स्कोर होना ही चाहिए? अप्लाई करने से पहले जानें