बैंक ऑफ बड़ौदा 750 से ज्यादा सिबिल स्कोर वालों को फिलहाल 8.40% की शुरुआती दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से कम है तो आपको महंगे ब्याज पर लोन मिलेगा, जिससे आपकी ईएमआई भी बढ़ जाएगी।
Image Source : FILE अगर आप 30 लाख रुपये 15 साल के लिए होम लोन 8.40% ब्याज दर पर लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मंथली किस्त यानी ईएमआई 29,367 रुपये बनेगी।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, इस हिसाब से आप 15 साल बाद बैंक को 22,85,988 रुपये सिर्फ ब्याज के तौर पर लौटाएंगे। यानी इतनी रकम ज्यादा चुकाएंगे।
Image Source : FILE यानी लिए गए लोन के बदले आप आखिर में कुल 52,85,988 रुपये बैंक को लौटाएंगे।
Image Source : FILE Next : ये हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी कारें, खरबों में है कीमत