Bank of Baroda से 7 साल के लिए लें 11 लाख रुपये का Personal Loan तो कितने की बनेगी EMI

Bank of Baroda से 7 साल के लिए लें 11 लाख रुपये का Personal Loan तो कितने की बनेगी EMI

Image Source : file

Bank of Baroda पर्सनल लोन पर ग्राहकों को 11.20% से 18.25% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

Image Source : file

सरकारी कर्मचारियों और जिनका बैंक में सैलरी अकाउंट है, उन्हें यहां कम ब्याज दर मिल जाएगी।

Image Source : file

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से 11.20% रेट पर 7 साल के लिए 11 लाख रुपये का पर्सनल लोन लेते हैं तो मंथली ईएमआई 18,951 रुपये की बनेगी।

Image Source : file

इस लोन में आप 7 साल में कुल ब्याज 4,91,846 रुपये चुकाएंगे।

Image Source : file

अगर आप यह लोन 4 साल के लिए लेते हैं तो मंथली ईएमआई 28,537 रुपये की बनेगी और कुल ब्याज 2,69,778 रुपये चुकाएंगे।

Image Source : file

Next : HDFC Bank से 40 लाख का होम लोन हो जाएगा बिल्कुल ब्याज फ्री, अपनाएं यह फॉर्मूला