Bandhan Bank से 3 साल के लिए ₹8,50,000 पर्सनल लोन लेंगे तो EMI कितनी बनेगी?

Bandhan Bank से 3 साल के लिए ₹8,50,000 पर्सनल लोन लेंगे तो EMI कितनी बनेगी?

Image Source : FILE

प्राइवेट सेक्टर का बंधन बैंक सैलरीड क्लास को मौजूदा समय में 11.90% शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन या कोई भी लोन आपको तभी मिलता है, जब आपका सिबिल स्कोर बेहतरीन होगा। यह 800 या इससे ज्यादा होना चाहिए।

Image Source : FILE

अब अगर आप 11.90% ब्याज पर Bandhan Bank से 3 साल के लिए ₹8,50,000 पर्सनल लोन लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी मंथली ईएमआई ₹28,192 बनेगी।

Image Source : FILE

यानी कैलकुलेशन के हिसाब से आप इस लोन पर कुल ₹1,64,897 ब्याज के तौर पर बैंक को चुकाएंगे।

Image Source : FILE

इसका मतलब हुआ कि बैंक को आखिर में आप कुल मिलाकर ₹10,14,897 लौटाएंगे।

Image Source : FILE

जानकारों के मुताबिक, कभी भी पर्सनल लोन को बिल्कुल आखिरी विकल्प के तौर पर ही चुनना चाहिए। इस पर लगने वाला ब्याज अधिक होता है।

Image Source : FILE

Next : Post Office की RD अकाउंट में मंथली ₹1000 जमा करेंगे तो मेच्योरिटी पर कितना फंड होगा तैयार?