प्राइवेट सेक्टर का एक्सिस बैंक सामान्य कस्टमर को फिलहाल 5 साल से लेकर 10 साल तक के लिए रेकरिंग डिपोजिट यानी RD जमा पर 7 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है
Image Source : FILE अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो आपको इस अवधि के लिए 7.75 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर किया जाएगा।
Image Source : FILE एक्सिस बैंक आरडी कैलकुलेटर के मुताबिक, इस आधार पर RD स्कीम में 8000 मंथली 8 साल तक जमा करेंगे तो आखिर में आपको कुल रकम 10,29,745 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILE इस तरह, मेच्योरिटी पर मिली कुल रकम 10,29,745 रुपये में आपको ब्याज के तौर पर मिली 2,61,745 रुपये भी शामिल है।
Image Source : FILE सीनियर सिटीजन हैं और आज से RD स्कीम में 8000 मंथली 8 साल तक जमा करना शुरू करते हैं तो मेच्योरिटी पर आपको कुल 10,63,887 रुपये मिलेंगे। इसमें 2,95,887 रुपये आपको ब्याज के तौर पर शामिल हैं।
Image Source : FILE Next : अप्रैल-नवंबर में Direct Tax कलेक्शन बढ़कर ₹10.64 लाख करोड़, जानें कितना जारी हुआ रिफंड