Axis Bank से ₹10 लाख पर्सनल लोन 3 साल के लिए लेने पर जानें EMI? कितना देना होगा ब्याज

Axis Bank से ₹10 लाख पर्सनल लोन 3 साल के लिए लेने पर जानें EMI? कितना देना होगा ब्याज

Image Source : FILE

प्राइवेट सेक्टर का एक्सिस बैंक फिलहाल 10.75 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से लेकर 22 प्रतिशत तक की ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

10.75 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन उन ग्राहकों को मिल पाता है जिनका सिबिल स्कोर 800 के आस-पास होता है।

Image Source : FILE

अगर आपको 10.75 प्रतिशत की ब्याज दर पर ₹10 लाख पर्सनल लोन 3 साल के लिए ऑफर किया जाता है तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी ईएमआई 32,620 रुपये बनेगी।

Image Source : FILE

इस आधार पर लिए गए इस लोन पर आप 1,74,336 रुपये सिर्फ ब्याज चुकाएंगे।

Image Source : FILE

यानी कुल मिलाकर बैंक को आखिर में टोटल 11,74,336 रुपये लौटाएंगे।

Image Source : FILE

Next : HDFC Bank से 20 साल के लिए ₹50 लाख होम लोन लेने के लिए कितनी हो आपकी सैलरी, कितनी बनेगी EMI?