Axis Bank से ₹8 लाख पर्सनल लोन 48 महीने के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? इतना ज्यादा लौटाएंगे आप

Axis Bank से ₹8 लाख पर्सनल लोन 48 महीने के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? इतना ज्यादा लौटाएंगे आप

Image Source : FILE

ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, एक्सिस बैंक फिलहाल 10.65 प्रतिशत से 22 प्रतिशत तक सालाना ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

10.65 प्रतिशत ब्याज दर पर पर्सनल लोन उन कस्टमर को मिलता है जिनका सिबिल स्कोर 750 से ऊपर होता है।

Image Source : FILE

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कैलकुलेटर के मुताबिक, 10.65 प्रतिशत ब्याज दर पर अगर ₹8 लाख पर्सनल लोन 48 महीने के लिए लेते हैं तो ईएमआई 20,541 रुपये बनेगी।

Image Source : FILE

कैलकुलेशन के मुताबिक, इस आधार पर 1,85,954 रुपये आप इस लोन पर ब्याज के तौर पर चुकाएंगे।

Image Source : FILE

एक्सिस बैंक को इस पर्सनल लोन के बदले आखिर में आप कुल 9,85,954 रुपये चुकाएंगे।

Image Source : FILE

Next : SBI की 2 साल की FD में डालें 2 लाख तो कितना मिलेगा मुनाफा