शेयर में पैसा लगाकर बनना है करोड़पति? गलती से भी न करें ये 5 मिस्टेक

शेयर में पैसा लगाकर बनना है करोड़पति? गलती से भी न करें ये 5 मिस्टेक

Image Source : file

शेयर बाजार से मिलने वाला शानदार रिटर्न अक्सर आम लोगों अपनी ओर आकर्षित करता है।

Image Source : file

सही स्ट्रैटेजी और बाजार के गणित को लेकर नासमझी के कारण ज्यादातर लोग बाजार में घाटा झेलते हैं और इससे अलग हट जाते हैं।

Image Source : file

यही ध्यान में रखते हुए हम आपको शेयर बाजार में निवेश के दौरान अक्सर की जाने वाली गलतियों के बारे में बता रहे हैं

Image Source : file

रिसर्च की कमी: शेयर बाजार में निवेश जुआ नहीं है, इसके लिए आपको शेयरों को लेकर अच्छी तरह से रिसर्च करनी होगी। किसी अन्य के कहे में न जाएं, अपनी अकल लगाएं।

Image Source : file

दूसरों के टिप्स पर न करें निवेश: अक्सर लोग सोशल मीडिया, इंटरनेट या टीवी पर मिली टिप्स पर अमल कर पैसा झोंक देते हैं। अपनी रिसर्च खुद करें।

Image Source : file

तेजी से न करें खरीद बिक्री: अक्सर लोग ज्यादा मुनाफे के फेर में बहुत तेजी से खरीद बिक्री करते हैं, इससे अधिकांश लोग घाटा खाते हैं

Image Source : file

दिल नहीं दिमाग लगाए: जब शेयर गिरता है तो लोग इसलिए इसे बेचते नहीं क्योंकि उनका दिल कहता है कि तेजी आएगी। इससे घाटा और बढ़ जाता है।

Image Source : file

दूसरों की देखा देखी न करें: कई बार लोग इसलिए कोई शेयर खरीदते हैं क्योंकि किसी दोस्त ने भी इसे खरीदा था। उसे तो फायदा हुआ लेकिन ये गारंटी नहीं है

Image Source : file

Next : भारत में रहकर कैसे खरीद सकते हैं मेटा और गूगल जैसी कंपनियों के शेयर?