हवाई सफर में भूलकर भी न ले जाएं ये चीजें, कैंसिल हो सकता है टिकट

हवाई सफर में भूलकर भी न ले जाएं ये चीजें, कैंसिल हो सकता है टिकट

Image Source : file

हवाई जहाज में सफर करते समय सुरक्षा को लेकर सरकार बहुत ज्यादा संजीदा रहती है

Image Source : file

सरकार ने कई चीजों को हवाई जहाज में ले जाने से प्रतिबंधित कर दिया है

Image Source : file

आइए जान लें ये प्रतिबंधित चीजें, नहीं तो आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है

Image Source : file

हवाई जहाज में पेंसिल सेल या बैटरी ले जाना प्रतिबंधित है, इसके खराब होने से जहाज में आग लगने का खतरा होता है

Image Source : file

बैटरी से चलने वाली व्हील चेयर ले कर जाना भी प्रतिबंधित सामान की श्रेणी में आता है

Image Source : file

लाइटर और ई सिगरेट से भी विमान को खतरा पहुंच सकता है, इसलिए इन्हें भी प्रतिबंधित किया गया है

Image Source : file

ऐसी ई डिवाइस जिन्हें स्विचआफ न किया जा सके, प्रतिबंधित की गई हैं। इससे सिग्नलिंग में परेशानी आ सकती है

Image Source : file

मरकरी वाले मेडिकल डिवाइस जैसे ब्लड प्रैशर मशीन और थर्मा मीटर भी प्रतिबंधित हैं

Image Source : file

सूखे नारियल से आग पकड़ने का खतरा होता है, ऐसे में इसे लेकर जाना भी मना है

Image Source : file

Next : कमाई कराने में सोना सबसे आगे, पांच साल में सेंसेक्स-निफ्टी को भी पीछे छोड़ा