अब आप यूपीआई से किए गए भुगतान पर भी ईएमआई का विकल्प चुन सकते हैं। ICICI Bank की ओर से इस सुविधा की शुरुआत की गई है।
Image Source : File बैंक के अनुसार UPI भुगतान के लिए ईएमआई सुविधा का फायदा इलेक्ट्रॉनिक्स, किराने का सामान और होटल बुकिंग जैसी कई सेंगमेंट पर लिया जा सकता है।
Image Source : File बैंक के मुताबिक, उसने क्यूआर कोड को स्कैन करके किए गए यूपीआई भुगतान के लिए ईएमआई सुविधा शुरू की है।
Image Source : File बैंक ने बताया कि कस्टमर बैंक के पे लेटर ऑप्शन बाई नाउ पे लेटर का इस्तेमाल करके EMI सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।
Image Source : File इस सुविधा के जरिए कस्टमर 10 हजार रुपये तक का यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।
Image Source : File इसे कस्टमर को तीन, छह या नौ महीनों में आसान सी किस्तों में बैंक को वापस करना होगा।
Image Source : File Next : आज इन 5 स्टाॅक्स में निवेशकों की हुई बंपर कमाई