हमें जब भी कैश की जरूरत पड़ती है हम सीधे ATM पर जाकर पैसे निकाल लेते हैं
Image Source : file 10 जून के आरबीआई सर्कुलर में हर बैंक की ATM विड्रॉल लिमिट को तय किया गया है, और इसके लिए चार्ज भी अलग अलग हैं
Image Source : file अगर आपका खाता SBI, PNB, HDFC या ICICI बैंक में है तो हम आपको बताने जा रहे हैं इस पर लगने वाला चार्ज
Image Source : file SBI 25000 रुपये तक के मंथली बैलेंस के साथ SBI ATM पर 5 लेनदेन फ्री हैं। अधिक मंथली बैलेंस पर कोई लिमिट नहीं है। फ्री विड्रॉल के बाद SBI ATM पर 10 रुपये + जीएसटी और अन्य बैंक ATM पर 20 रुपये + जीएसटी शुल्क है।
Image Source : file PNB ATM पर 5 ट्रांजेक्शन फ्री। इसके बाद 10 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन, अन्य बैंक के ATM पर मेट्रो शहरों में 3 नॉन मेट्रो में 5 ट्रांजेक्शन फ्री, इसके बाद 21 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज
Image Source : file ICICI बैंक में भी 5 और 3 ट्रांजेक्शन के नियम अन्य बैंकों जैसे हैं। इसके बाद फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर 20 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन और 8.50 रुपये नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के देने होंगे
Image Source : file HDFC ATM पर 5 ट्रांजेक्शन फ्री। अन्य एटीएम पर 3 ट्रांजेक्शन फ्री, इसके बाद 21 रुपये चुकाने होंगे
Image Source : file Next : कौन बनेगा करोड़पति? शो देखकर कोई नहीं बनता अमीर, अपनाने पड़ते हैं ये 4 मंत्र