SBI, PNB, HDFC या ICICI में है खाता, जानिए कितना है इन बैकों का ATM चार्ज

SBI, PNB, HDFC या ICICI में है खाता, जानिए कितना है इन बैकों का ATM चार्ज

Image Source : file

हमें जब भी कैश की जरूरत पड़ती है हम सीधे ATM पर जाकर पैसे निकाल लेते हैं

Image Source : file

10 जून के आरबीआई सर्कुलर में हर बैंक की ATM विड्रॉल लिमिट को तय किया गया है, और इसके लिए चार्ज भी अलग अलग हैं

Image Source : file

अगर आपका खाता SBI, PNB, HDFC या ICICI बैंक में है तो हम आपको बताने जा रहे हैं इस पर लगने वाला चार्ज

Image Source : file

SBI 25000 रुपये तक के मंथली बैलेंस के साथ SBI ATM पर 5 लेनदेन फ्री हैं। अधिक मंथली बैलेंस पर कोई लिमिट नहीं है। फ्री विड्रॉल के बाद SBI ATM पर 10 रुपये + जीएसटी और अन्य बैंक ATM पर 20 रुपये + जीएसटी शुल्क है।

Image Source : file

PNB ATM पर 5 ट्रांजेक्शन फ्री। इसके बाद 10 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन, अन्य बैंक के ATM पर मेट्रो शहरों में 3 नॉन मेट्रो में 5 ट्रांजेक्शन फ्री, इसके बाद 21 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज

Image Source : file

ICICI बैंक में भी 5 और 3 ट्रांजेक्शन के नियम अन्य बैंकों जैसे हैं। इसके बाद फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर 20 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन और 8.50 रुपये नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के देने होंगे

Image Source : file

HDFC ATM पर 5 ट्रांजेक्शन फ्री। अन्य एटीएम पर 3 ट्रांजेक्शन फ्री, इसके बाद 21 रुपये चुकाने होंगे

Image Source : file

Next : कौन बनेगा करोड़पति? शो देखकर कोई नहीं बनता अमीर, अपनाने पड़ते हैं ये 4 मंत्र