35 साल के हो गए हैं? सिर्फ ₹10,000 की SIP से 55 की उम्र में बन जाएंगे करोड़पति

35 साल के हो गए हैं? सिर्फ ₹10,000 की SIP से 55 की उम्र में बन जाएंगे करोड़पति

Image Source : Reuters

35 साल की उम्र से भी निवेश शुरू करें तो आप करोड़पति बन सकते हैं।

Image Source : Reuters

अगर आप हर महीने 10,000 रुपये की SIP करते हैं, जिस पर आपको अनुमानित 12% का सालाना ब्याज मिलता है तो आप 20 साल में 99.91 लाख रुपये का फंड जुटा सकते हैं।

Image Source : Reuters

10,000 की एसआईपी पर अगर 15% का अनुमानित सालाना ब्याज मिले तो 20 साल में आप 1.51 करोड़ रुपये तैयार कर सकते हैं।

Image Source : Reuters

अगर आपको 18 प्रतिशत का रिटर्न मिले तो 20 साल में 2.34 करोड़ रुपये तैयार हो जाएंगे।

Image Source : Reuters

ध्यान रहे कि एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड्स में किया जाने वाला निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है।

Image Source : Reuters

एसआईपी से मिलने वाले रिटर्न पर कैपिटल गेन्स टैक्स चुकाना पड़ता है, जो तुलनात्मक रूप से थोड़ा ज्यादा होता है।

Image Source : Reuters

Next : 30 की उम्र में 5000 रुपये की SIP शुरू करेंगे तो 50 के होने पर कितने पैसे मिलेंगे?