हर कोई अमीर बनना चाहता है। लेकिन यह एक ऐसी प्रोसेस है, जिसमें वक्त लगता है। साथ ही धैर्य चाहिए होता है। आप कम उम्र से ही छोटी-छोटी बचत करके आसानी से अमीर बन सकते हैं।
Image Source : pixabay अगर आप अपनी पहली सैलरी से ही लगातार रोज 100 रुपये बचाएं और उसे अच्छी जगह निवेश करें, तो करोड़पति ही नहीं अरबपति भी बन सकते हैं।
Image Source : file अपनी इस बचत को आप म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश कर सकते हैं। वेल्थ मैनेजर्स के अनुसार, लॉन्ग टर्म में म्यूचुअल फंड से एवरेज 15 फीसदी रिटर्न पाया जा सकता है।
Image Source : file आप रोज 100 रुपये बचाकर हर महीने 3000 रुपये SIP में डाल सकते हैं। 15% का एवरेज रिटर्न मानें, तो 26 साल में आप करोड़पति बन सकते हैं। इस दौरान आपका निवेश 9,36,000 रुपये का होगा और कुल कॉर्पस 1,14,75,074 रुपये का तैयार हो जाएगा।
Image Source : pixabay आप इस निवेश से 56 साल में अरबपति बन सकते हैं। इस दौरान आपका कुल निवेश 20,16,000 रुपये का होगा। वहीं, आपका कॉर्पस 1,02,55,68,826 रुपये का बनकर तैयार हो जाएगा।
Image Source : file आप एनुअल स्टेप अप के जरिए इस निवेश में जल्दी अरबपति बन सकते हैं। इसमें आपको हर साल अपनी मंथली एसआईपी में बढ़ोतरी करनी होगी। जैसे इस साल आप 3000 रुपये महीने निवेश कर रहे हैं, तो अगले साल से 20% स्टेप अप लेने पर आपको हर महीने 3,600 रुपये निवेश करने होंगे।
Image Source : file आइए अब जानते हैं कि 3000 रुपये महीने से SIP की शुरुआत करने और हर साल 20% एनुअल स्टेप अप करने पर आप कितने साल में अरबपति बन जाएंगे।
Image Source : file कैलकुलेशन के अनुसार, आप सिर्फ 18 साल में करोड़पति बन जाएंगे। 18 साल में आपका कॉर्पस 1, 19, 34, 905 रुपये का होगा। वहीं, 40 साल में आप अरबपति बन जाएंगे। 40 साल में आपका कॉर्पस 1,07,60,53,738 करोड़ रुपये का होगा।
Image Source : file Next : ये 5 बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता Gold Loan, जानें कितनी देनी होगी प्रोसेसिंग फीस?