ATM से पैसा निकलाने के अलावा कर सकते हैं ये 9 काम

ATM से पैसा निकलाने के अलावा कर सकते हैं ये 9 काम

Image Source : File

आप एटीएम से अकाउंट बैलेंस चेक करने और मिनी स्टेटमेंट निकालने का काम कर सकते हैं।

Image Source : File

आप एटीएम के जरिये एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं। एक कार्ड से अधिकतम 16 अकाउंट को लिंक किया जा सकता है।

Image Source : File

आप एटीएम में पैसा निकालने के साथ जमा भी कर सकते हैं। कई बैंक इन दिनों एटीएम से पैसा जमा करने की सुविधा देते हैं।

Image Source : File

आप एटीएम के जरिये अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम का भी भुगतान कर सकते हैं।

Image Source : File

कई बैंक, बिजली, गैस, पानी के बिल आदि के भुगतान की सुविधा एटीएम से देते हैं।

Image Source : File

अगर आपका चेक लिफ खत्म हो गया है तो आप नए चेक बुक के लिए एटीएम के जरिये आवेदन कर सकते हैं।

Image Source : File

एटीएम के जरिए आप किसी भी वीजा क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर सकते हैं।

Image Source : File

एटीएम से आप अपने कार्ड का पिन चेंज कर सकते हैं।

Image Source : File

एटीएम के जरिए एक एसबीआई डेबिट कार्ड से दूसरे डेबिट कार्ड में पैसे भेज सकते हैं।

Image Source : File

Next : ये 7 बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन