भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के नोट वापस लेने का फैसला सुनाया है। 23 मई से लोग बैंक में जाकर नोट बदल रहे हैं।
Image Source : File आपको जानकर यह आश्चर्य होगा कि देश के 64% लोगों के पास 2000 रुपये के नोट नहीं है। लोकल सर्किल्स की सर्वे रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।
Image Source : File सर्व रिपोर्ट के अनुसार, देश के 64% नागरिकों के पास 2000 रुपये का एक भी नोट नहीं है। यानी उनको एक्सचेंज करने का टेंशन नहीं है।
Image Source : File सर्व रिपोर्ट के अनुसार, 6% लोगों के पास 2000 के करेंसी नोटों में 1 लाख रुपये या उससे अधिक हैं।
Image Source : File RBI की घोषणा के बाद 34% लोगों ने 2000 रुपये के नोट का इस्तेमाल करने की कोशिश की है।
Image Source : File लोगों का का कहना है कि अधिकांश दुकानें, दवा विक्रेता, अस्पताल, सेवा प्रदाता, पेट्रोल पंप अब 2000 के नोट स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं।
Image Source : File सर्वे में शामिल 64% लोगों ने आरबीआई के कदम का समर्थन किया। वहीं, 22% ने 2000 रुपये के नोट वापस लेने का विरोध किया।
Image Source : File Next : पढ़ाई करते हुए करनी है कमाई? ये धांसू तरीके बना देंगे आपको अमीर