दिल्ली मेट्रो ने हाल ही में सील बंद 2 बोतल शराब अपने साथ ले जाने की अनुमति दी है
Image Source : file क्या आपको पता है कि ट्रेन और प्लेन में सफर के दौरान शराब ले जाने के नियम क्या हैं
Image Source : file ट्रेन में शराब लेकर जाना बिलकुल मना है. यानी आप शराब लेकर ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकते हैं
Image Source : file रेलवे प्लेटफार्म पर या फिर रेलवे स्टेशन में शराब पीते हैं या फिर शराब की बोतल लेकर चलते हैं तो यह गैरकानूनी माना जाएगा
Image Source : file प्लेन में शराब ले जानें की बात करें तो कोई भी यात्री अपने हैंडबैग में 100 मिली तक शराब अपने साथ यात्रा के दौरान ले जा सकता है
Image Source : file प्लेन के अंदर शराब पीने की बात करें तो कोई भी एयरलाइन डोमेस्टिक फ्लाइट में यात्रियों को शराब नहीं परोस सकती है
Image Source : file मेट्रो में शराब की बोतल कैरी करने की परमिशन है, पीने की नहीं। शराब पीने वाले यात्रियों पर कार्रवाई हो सकती है
Image Source : file Next : सिर्फ टमाटर नहीं विलेन, ये सब भी बिगाड़ रहे मुंह का जायका