AC चलाते वक्त कितने डिग्री टेंपरेचर रखने से कम आता है बिजली का बिल?

AC चलाते वक्त कितने डिग्री टेंपरेचर रखने से कम आता है बिजली का बिल?

Image Source : File

चिलचिलाती गर्मी में ठंडक के लिए लोग एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं।

Image Source : File

जितना महंगा एसी खरीदना पड़ता है उतना ही उसका बिल होता है।

Image Source : File

बिजली की खपत में एसी के टेंपरेचर का बड़ा रोल होता है।

Image Source : File

अगर आप एसी चालू करते ही टेंपरेचर बिलकुल लो करते हैं तो कुछ ही मिनटों में रूम ठंडा हो जाता है।

Image Source : File

जब आप टेंपरेचर ज्यादा कम रखतें तो कंप्रेसर तेजी से काम करता है। इसलिए बिजली ज्यादा खर्च होती है

Image Source : File

एसी का टेंपरेचर 24 डिग्री से 28 डिग्री के बीच सेट करना अच्छा माना जाता है।

Image Source : File

24 डिग्री से 28 डिग्री रहने पर कम बिजली खर्च होती है।

Image Source : File

Next : पाकिस्तान और श्रीलंका ही नहीं, इन देशों को भी बरबाद कर चुका है चीन