एयर इंडिया ने मंगलवार को अपने चालक दल के सदस्यों यानी केबिन और कॉकपिट क्रू के लिए नई ड्रेस पेश की।
Image Source : AIR INDIAफैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा ने केबिन और कॉकपिट क्रू के लिए ये नई ड्रेस तैयार की है।
Image Source : AIR INDIAकंपनी ने कहा कि नई पोशाक अगले कुछ महीनों में फेज वाइज इस्तेमाल में लाई जाएगी।
Image Source : FILEनई ड्रेस को सबसे पहले देश के पहले एयरबस ए350 विमान के चालक दल सदस्यों को दिया जाएगा।
Image Source : FILEएयर इंडिया के सीईओ कैम्पबेल विल्सन ने कहा कि एयर इंडिया की चालक दल की ड्रेस विमानन इतिहास में दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित वर्दी में से एक है।
Image Source : AIR INDIANext : Post Office की इस स्कीम में आज ₹1,00,000 निवेश पर 5 साल बाद कितना मिलेगा रिटर्न?