30 से 40 के बीच उम्र, SIP से 1 करोड़ ऐसे जमा करें

30 से 40 के बीच उम्र, SIP से 1 करोड़ ऐसे जमा करें

Image Source : File

अगर आपकी उम्र 30 से 40 के बीच है तो SIP के जरिये आप आसानी से 1 करोड़ रुपये जमा कर सकते हैं।

Image Source : File

आपको किसी अच्छे म्यूचुअल फंड स्कीम का चयन कर निवेश शुरू करना होगा, जिसपर सालाना 15% रिटर्न मिल जाए।

Image Source : File

अगर आप 30 साल की उम्र में निवेश शुरू करेंगे तो 50 की उम्र में 1 करोड़ जमा कर लेंगे। 40 वाला 60 की उम्र में जमा कर लेगा।

Image Source : File

अब सवाल यह है कि 1 करोड़ फंड बनाने के लिए कितने की SIP मंथली करनी होगी।

Image Source : File

आपको बता दें कि आपको 7000 रुपये की SIP लगातार 20 साल करनी होगी। इस पर 15% रिटर्न मिलना जरूरी होगा।

Image Source : File

आप 20 साल में 16,80,000 रुपये निवेश करेंगे जिसपर 89,31,685 रुपये रिटर्न मिलेंगे। 20 साल बाद आपको कुल 1,06,11,685 रुपये मिलेंगे।

Image Source : File

Next : इन बैकों में करें FD और पाएं 9% तक बंपर ब्याज