अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप सरकार द्वारा जारी राशन दुकान से कम कीमत में राशन प्राप्त कर सकते है|
Image Source : File अगर नहीं है तो आप नया राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर बनवा सकते हैं।
Image Source : File नया राशन कार्ड बनावाने के लिए आपके पास आधार कार्ड की फोटोकॉपी, मुखिया (परिवार के मुख्य) का पासपोर्ट साइज फोटो, मतदाता पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर आदि होना चाहिए।
Image Source : File आप सभी राज्यों के आधिकारिक वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Image Source : File अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं तो ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।
Image Source : File आवेदन करने के बाद करीब 15 दिन में राशन कार्ड बन जाता है। इसके बाद आपको पीडीएस के दुकान पर जाकर अपने को इनरौल करना होता है।
Image Source : File राशन दुकान पर प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको 30 से 40 दिन बाद राशन मिलना शुरू हो जाता है।
Image Source : File Next : ₹8,00,000 कार लोन 5 साल के लिए HDFC Bank-Axis Bank से लेने पर कितनी बनेगी EMI?