अडानी ही नहीं झुनझुनवाला के गुरू के भी डूबे अरबों रुपये, दौलत गंवाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर

अडानी ही नहीं झुनझुनवाला के गुरू के भी डूबे अरबों रुपये, दौलत गंवाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर

Image Source : file

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग रिपोर्ट से संकट में आए अडानी समूह की मार्केट वैल्यू 137 अरब डॉलर से भी अधिक गिर गया।

Image Source : file

दौलत गंवाने वाले भारतीय उद्योगपतियों में गौतम अडानी पहले नंबर पर हैं। उन्होंने जनवरी से लेकर अब तक आधी से अधिक संपत्ति गंवा दी है।

Image Source : file

बीते 1 महीने में गौतम अडानी की नेटवर्थ गिरकर 130 अरब डॉलर से घटकर 35 अरब डॉलर रह गई है।

Image Source : file

अडानी के अलावा अंबानी की दौलत घटी है। और उनकी संपत्ति घटकर 84 अरब डॉलर रह गई है।

Image Source : file

लेकिन घाटा खाने वालेां में अडानी अंबानी ही नहीं बल्कि बुग-बुल के नाम से फेमस राकेश झुनझुनवाला के गुरू भी हैं।

Image Source : file

डीमार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी राधाकिशन दमानी की नेटवर्थ इस साल 1 जनवरी से लेकर अब तक 2.67 अरब डॉलर गिर चुकी है। रिटेल चैन डीमार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी दिग्गज निवेशक भी हैं।

Image Source : file

साल 2023 में दौलत गंवाने वालों की लिस्ट में राधाकिशन तीसरे नंबर पर हैं। उनके नेटवर्थ में 14 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है।

Image Source : file

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक राधाकिशन दमानी का नेटवर्थ घटकर 16.7 अरब डॉलर रह गई है। अरबपतियों की लिस्ट में वो 97वें नंबर पर हैं।

Image Source : file

साल 2002 में उन्होंने मुंबई में डीमार्ट का पहला रिटेल स्टोर खोला था। देशभर में डीमार्ट के 238 स्टोर है।

Image Source : file

Next : अडाणी ग्रुप की 10 कंपनियों के शेयर एक महीने में कितने टूटे, जानें यहां