20 साल बाद आज के 1000 रुपये की कितनी कम रह जाएगी वैल्यू, जानकर चौंक जाएंगे आप

20 साल बाद आज के 1000 रुपये की कितनी कम रह जाएगी वैल्यू, जानकर चौंक जाएंगे आप

Image Source : file

बड़ी संख्या में लोग इन्वेस्टमेंट में एक जगह मात खा जाते हैं। अपने निवेश में वे महंगाई का कैलकुलेशन नहीं करते हैं।

Image Source : file

निवेश में महंगाई का ध्यान नहीं रखने से मैच्योरिटी के समय आपको जो रकम मिलेगी, उसकी उस समय उतनी वैल्यू नहीं रह जाएगी।

Image Source : file

हमेशा उसी निवेश विकल्प में पैसा लगाएं, जो महंगाई दर से अधिक रिटर्न दे रहा हो। जैसे अभी महंगाई दर 5% के करीब है, तो आपके निवेश का रिटर्न 5 फीसदी से अधिक रहना जरूरी है।

Image Source : file

अगर आप कुछ वर्षों बाद आने वाले किसी बड़े खर्चे के लिए निवेश कर रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि उस समय उस काम के लिये कितनी रकम की जरूरत पड़ेगी।

Image Source : file

आज अगर शादी का खर्च 15 लाख रुपये है, तो 20 साल बाद शादी का खर्च इससे काफी ज्यादा होगा। इसे देखते हुए ही आपको अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग करनी होगी।

Image Source : file

अगर हम लॉन्ग टर्म में औसत महंगाई दर 6% मानें तो आज जो काम 1000 रुपये में हो जाता है, उसके लिये आपको 20 साल बाद 3,207 रुपये चुकाने होंगे। इसी तरह आज जो काम 10 हजार में हो जाता है, वो 20 साल बाद 32,071 रुपये में होगा।

Image Source : file

Next : गजब! भारत 23वें और अमेरिका 26वें नंबर पर लेकिन पाकिस्तान टॉप-4 में, जरा देखिए तो यह रैंकिंग