Aadhar Card की फोटो अच्छी नहीं? इस तरह करें चेंज

Aadhar Card की फोटो अच्छी नहीं? इस तरह करें चेंज

Image Source : File

मौजूदा समय में आपका Aadhar Card सिर्फ एक पहचान पत्र नहीं है। यह विभिन्न सर्विस और लेन-देन करने के लिए बहुत जरूरी है।

Image Source : File

अगर आपके आधार कार्ड पर लगी तस्वीर अच्छी नहीं है, तो चिंता न करें! हमारे इसे चेंज करने का तरीका बता रहे हैं।

Image Source : File

स्टेप-1: आधार कार्ड की फोटो कैसे बदलें: सबसे पहले UIDAI वेबसाइट https://uidai.gov.in/en/ पर जाएं।

Image Source : File

स्टेप-2: होमपेज से आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट लें।

Image Source : File

स्टेप-3: सभी आवश्यक विवरण फॉर्म में भरें।

Image Source : File

स्टेप-4: इसके बाद नजदीकी आधार सेंटर पर जाएं और भरा हुआ आवेदन फॉर्म वहां के अधिकारी के पास जमा करें।

Image Source : File

स्टेप-5: अपनी बायोमेट्रिक जानकारी प्रदान करें।

Image Source : File

स्टेप-6: अधिकारी आपकी लाइव तस्वीर लेंगे। आपको एक रिसिप्ट पर्ची दी जाएगी जिसमें आधारर अपडेट अनुरोध संख्या (URN) होगी।

Image Source : File

इसके बाद आधार की फोटो चेंज हो जाएगी। आप फिर ऑनलाइन डाउनलोड कर लें।

Image Source : File

Next : 1 शेयर पर 55 रुपये का डिविडेंड देगी यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट अगले महीने