अगर आपने अभी-अभी नौकरी शुरू की है और आपकी सैलरी 25,000 रुपये है तो भी आप करोड़पति बन सकते हैं।
Image Source : Reuters म्यूचुअल फंड्स एसआईपी आपको करोड़पति बनाने में पूरी मदद करेगा।
Image Source : Reuters आपको SIP में निवेश करने के लिए हर महीने 5000 रुपये बचाने होंगे।
Image Source : Reuters हर महीने 5000 रुपये की SIP पर अगर आपको 12 प्रतिशत का सालाना अनुमानित रिटर्न मिलता है तो 26 साल में आपके पास 1.07 करोड़ रुपये होंगे।
Image Source : Reuters अगर आपको हर साल 15 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलता है तो 22 साल बाद आपके पास 1.03 करोड़ रुपये होंगे।
Image Source : Reuters इतना ही नहीं, अगर आपको हर साल औसतन 18% का अनुमानित रिटर्न मिलता है तो 20 साल बाद आपके पास 1.17 करोड़ रुपये का कॉर्पस तैयार हो जाएगा।
Image Source : Reuters Next : PNB में ₹3,00,000 की FD 300 दिनों के लिए कराने पर मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा? समझें कैलकुलेशन