म्यूचुअल फंड एसआईपी से लंबी अवधि में मोटी रकम तैयार की जा सकती है।
Image Source : Freepik अगर कोई सिर्फ 5000 रुपये की भी एसआईपी करता है तो वह 3.5 करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकता है।
Image Source : Freepik अगर 5000 रुपये की एसआईपी पर हर साल 12 प्रतिशत का औसतन अनुमानित रिटर्न मिलता है तो 30 साल में 1.76 करोड़ रुपये का फंड तैयार किया जा सकता है।
Image Source : Freepik अगर आपको हर साल 15 प्रतिशत का औसतन अनुमानित रिटर्न मिलता है तो 5000 रुपये की SIP से 30 साल में 3.50 करोड़ रुपये का फंड तैयार किया जा सकता है।
Image Source : Freepik SIP में जितने लंबे समय के लिए निवेश किया जाएगा, आपका फंड उतना ही तेजी से बढ़ता जाएगा।
Image Source : Freepik SIP का असली मजा तभी है जब इसे बिना रोके लंबे समय के लिए जारी रखा जाए।
Image Source : Freepik Next : PNB में 300 दिनों की FD में ₹4,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे