पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में बड़ी गिरावट का दौड़ जारी है। इससे निवेशकों में डर का माहौल है।
Image Source : File इस गिरावट में सभी निवेशकों को तगड़ा नुकसान हो रहा है लेकिन स्मॉल और मिड कैप शेयरों में बड़ी गिरावट है।
Image Source : File मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि इस गिरावट में शेयर मार्केट के 99% नए निवेशक गलती करेंगे।
Image Source : File वो अपने पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों को जल्दबाजी में बेच देंगे या टूटे स्टॉक में पैसा डाल लेंगे।
Image Source : File एक्सपर्ट का कहना है कि अगर बाजार टूट रहा है लेकिन आपके स्टॉक का फंडामेंटल मजबूत है तो कभी न बेचें।
Image Source : File वहीं, टूटते बाजार में बिना रिसर्च के किसी स्टॉक में पैसा नहीं डालें।
Image Source : File गिरे हुए स्टॉक में जिस भाव पर आप निवेश करेंगे, वह शेयर और टूटकर नीचे चला जाएगा। इस तरह फायदे के चक्कर में ज्यादा नुकसान हो जाएगा।
Image Source : File इसलिए अगर निवेशक हैं तो हमेशा लॉन्ग टर्म को ध्यान में रखकर ही निवेश करें। कभी भी पेनी स्टॉक में शॉर्ट टर्म फायदे के लिए निवेश नहीं करें।
Image Source : File Next : अभी महीने का ₹50,000 है आपका खर्चा तो 10 साल बाद घर चलाने के लिए कितने रुपये चाहिए होंगे