FD कराने वाले 90% लोग नहीं जानते यह बेहतरीन ट्रिक

FD कराने वाले 90% लोग नहीं जानते यह बेहतरीन ट्रिक

Image Source : File

एक सर्वे के अनुसार, FD कराने वाले 90% लोगों को FD Laddering के बारे में नहीं पता है।

Image Source : File

एफडी लैडरिंग, FD में निवेश का तरीका है। इसमें अगर निवेशक 5 लाख रुपये की एफडी कराने जा रहा है तो उसे 5 अलग-अलग एफडी करने की सलाह दी जाती है।

Image Source : File

दूसरे शब्दों में एक एफडी कराने के बजाय अलग-अलग टाइम फ्रेम (अवधि) की एफडी कराने को एफडी लैडरिंग कहलाता है।

Image Source : File

फायदा-1: एफडी लैडरिंग के तहत निवेशक को शानदार रिटर्न मिलता है क्योंकि अलग-अलग अवधि के लिए बैंक अलग-अलग ब्याज देते हैं।

Image Source : File

फायदा-2: निवेशक को FD बुक करने के लिए बेहतर समय या ब्याज दर में बढ़ोतरी का इंतजार नहीं करना होता है।

Image Source : File

फायदा-3: पैसे की जरूरत पड़ने पर एफडी तोड़ने की नौबत नहीं आती है। अलग-अलग अवधि की एफडी तरलता प्रदान करता है।

Image Source : File

फायदा-4: बैंक अलग-अलग टेनर के लिए अलग-अलग ब्याज देते हैं। इस तरह उसे ज्यादा ब्याज का लाभ भी मिलता है।

Image Source : File

फायदा-5: एफडी पर जोखिम भी कम होता है क्यों​कि वह कई टाइम फ्रेम में निवेश किया गया होता है।

Image Source : File

Next : E टिकट और I टिकट में क्या होता है अंतर? रेलवे किसे पहले करता है कंफर्म, जानें सबकुछ