पीएम मोदी को मिले करीब 600 गिफ्ट्स की नीलामी हो रही है। नीलामी 17 सितंबर से शुरू हुई है और 2 अक्टूबर तक चलेगी।
Image Source : file हर साल प्रधानमंत्री मोदी खुद को मिली गिफ्ट्स की नीलामी करते हैं। नीलामी से मिला पैसा नमामी गंगे पहल में जाता है। गिफ्ट्स की कीमत 600 रुपये से लेकर 8.26 लाख रुपये तक है।
Image Source : file https://pmmementos.gov.in वेबसाइट पर जाकर आप भी इस नीलामी में भाग ले सकते हैं।
Image Source : file हाई जंपर पैरालंपिक सिल्वर मेडलिस्ट निशाद कुमार द्वारा दिये गए शूज की बेस प्राइस 8,26,100 रुपये है। अभी तक 10,00,000 रुपये की बोली लग गई है।
Image Source : file सिल्वर मेडलिस्ट शरद कुमार द्वारा साइन्ड कैप की बेस प्राइस 8,26,100 रुपये है और अब तक 9 लाख रुपये की बोली लग चुकी है।
Image Source : file पीएम को गिफ्ट हुए राम मंदिर मॉडल की बेस प्राइस 5,50,000 रुपये है। इसके लिए अब तक 6 लाख रुपये की बोली लग चुकी है।
Image Source : file नित्या श्री सिवन द्वारा गिफ्ट किये गए बैडमिंटन रैकेट की बेस प्राइस 5,50,000 रुपये है। अभी तक कोई बोली नहीं लगी है।
Image Source : file पैरालंपिक ब्रांज मैडलिस्ट अजित सिंह द्वारा गिफ्ट दिये गये शूज की बेस प्राइस 8,26,100 रुपये है। अभी कोई बोली नहीं आई है।
Image Source : file Next : Bank of Baroda ऑफर कर रहा SBI से सस्ता पर्सनल लोन, 5 साल के लिए 10 लाख रुपये लें तो कितने की बनेगी EMI