भारत के करीब 1300 प्रमुख रेलवे स्टेशन, अब अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किए जाएंगे। यानी इन रेलवे स्टेशनों पर रेलवे यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
Image Source : Railway इसमें से 508 अमृत भारत स्टेशनों के कायाकल्प की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पुनर्विकास की आधारशिला रखी है।
Image Source : Railway इन 508 अमृत भारत स्टेशन्स के नवनिर्माण पर करीब 25 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
Image Source : Railway उत्तर प्रदेश में करीब साढ़े 4 हजार करोड़ खर्च कर 55 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा। राजस्थान के भी 55 रेलवे स्टेशन, अमृत भारत स्टेशन बनेंगे।
Image Source : Railway बिहार के 44 रेलवे स्टेशन का कायाकल्प इस योजना के अंतर्गत किया जाएगा।
Image Source : File महाराष्ट्र में 44 स्टेशन्स के विकास के लिए डेढ़ हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे।
Image Source : Railway पश्चिम बंगाल में 37, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22, गुजरात और तेलंगाना में 21-21 स्टेशन डेवलप होंगे।
Image Source : File झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 18-18, हरियाणा में 15 और कर्नाटक में 13 स्टेशन इस योजना के तहत डेवलप होंगे।
Image Source : File देश के 27 राज्यों के कुल 1300 प्रमुख रेलवे स्टेशनों को इस योजना के तहत कायाकल्प करने की योजना है।
Image Source : File Next : सही ब्रोकर चुन लिया, समझो सस्ता घर खरीद लिया, जानें कैसे चुनें राइट प्रॉपर्टी ब्रोकर