अगर आप कन्फ्यूजन में हैं कि आपकी सैलरी 50 हजार मंथली है तो कितना पैसा हर महीने SIP में डालना चाहिए। आइए हम आपको बताते हैं।
Image Source : File आपको बता दें कि आप SIP की रकम की गणना करने के लिए 50:30:20 फॉर्मूले की मदद ले सकते हैं।
Image Source : File 50:30:20 फॉर्मूले के मुताबिक, सैलरी की रकम का 50% जरूरतों को पूरा करने पर, 30% इच्छाओं को पूरा करने पर और 20% बचत में लगाना चाहिए।
Image Source : File यानी अगर आपकी मंथली सैलरी 50 हजार रुपये है तो आपको 10 रुपये की मंथली SIP शुरू करनी चाहिए। इस पैसे को दो से तीन स्कीम में निवेश करना चाहिए।
Image Source : File अगर आप 20% रकम बचा नहीं पाते हैं तो 10% रकम यानी 5000 रुपये की ही एसआईपी शुरू करें।
Image Source : File आप 50:30:20 के फॉर्मूले से अपनी सैलरी के अनुसार एसआईपी की रकम की गणना खुद कर सकते हैं।
Image Source : File Next : भारत में किस राज्य का बजट सबसे ज्यादा?