SBI से 50 लाख का Home Loan लेंगे तो कितनी बनेगी मंथली EMI?

SBI से 50 लाख का Home Loan लेंगे तो कितनी बनेगी मंथली EMI?

Image Source : File

नवरात्र कल से शुरू हो रहा है। इस शुभ समय में बहुत सारे लोग फ्लैट की बुकिंग करते हैं।

Image Source : File

अगर आप भी फ्लैट की बुकिंग करने जा रहे हैं तो जान लें कि 50 लाख के होम लोन पर कितनी ईएमआई होगी।

Image Source : File

आपको बता दें कि SBI में होम लोन की शुरुआती ब्याज दर 8.50% है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो इस दर पर लोन मिल सकता है।

Image Source : File

अब अगर आप 20 साल के लिए इस ब्याज दर पर 50 लाख रुपये का Home Loan लेंगे तो आप 43,391 रुपये की मंथली EMI चुकाएंगे।

Image Source : File

बता दें कि 20 साल में आप 54,13,879 रुपये ब्याज के तौर पर चुकाएंगे।

Image Source : File

वहीं, अगर पूरी रकम की बात करें तो आप 20 साल बाद 1,04,13,879 रुपये बैंक को देंगे।

Image Source : File

Next : PNB से 10 लाख रुपये का कार लोन लेने पर हर महीने कितने रुपये की देने होगी EMI