SBI होम लोन पर ग्राहकों को 9.55 फीसदी से 10.05 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
Image Source : file अगर आपका सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक है, तो आपको 9.55 फीसदी ब्याज दर मिल जाएगी। अगर यह 550 से 649 के बीच है, तो 10.05 फीसदी ब्याज दर मिलेगी।
Image Source : file अगर आप 50 लाख का होम लोन 9.55% रेट पर 30 साल के लिये लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 42,225 रुपये की बनेगी।
Image Source : file इस लोन में आप कुल ब्याज 1,02,01,084 रुपये चुकाएंगे। इस तरह 30 साल में यह घर आपको 1,52,01,084 रुपये का पड़ जाएगा।
Image Source : file अगर आप 25 लाख का होम लोन 9.55% रेट पर 30 साल के लिये लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 21,113 रुपये की बनेगी। इस लोन में आप कुल ब्याज 51,00,542 रुपये चुकाएंगे।
Image Source : file Next : ₹25 लाख का होम लोन इस बैंक से 20 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? ब्याज का रकम यहां समझें