इन 5 गलतियों से CNG कार में लग सकती है आग! इस तरह रहें सावधान

इन 5 गलतियों से CNG कार में लग सकती है आग! इस तरह रहें सावधान

Image Source : file

पेट्रोल और डीजल इंजन के मुकाबले CNG कार की कीमत भले ही कम हो, लेकिन इसकी देखभाल ज्यादा जरूरी है

Image Source : file

छोटी-छोटी चीजों को नजरअंदाज करने पर बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती है

Image Source : file

CNG कार में धूम्रपान करने से आग लगने की संभावना रहती है। ऐसा तब हो सकता है जब किसी वजह से सीएनजी किट में लीकेज हो

Image Source : file

CNG कार चालू करने से पहले ही स्पार्क प्लग की जांच जरूर करें, इससे दुर्घटना और किसी भी तरह की अनहोनी होने से बच सकते हैं

Image Source : file

CNG कार को धूप में पार्क नहीं करें, इससे कार का केबिन बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है, जो किसी बड़े खतरे को बढ़ावा दे सकता है

Image Source : file

अगर कार के सीएनजी टैंक में लीकेज है तो इसकी फौरन सर्विस करवा लें। सीएनजी लीक होती है तो तो जरा सी चिंगरी मिलने पर वो आग पकड़ लेती है

Image Source : file

ओवरटेक या ओवरस्पीडिंग करते समय नोजल टूटने के बाद बैटरी के पास चिंगारी निकलने की वजह से कार में आग लगने की संभावना है

Image Source : file

Next : कर लें ये 6 काम, लोन एप्लीकेशन कभी भी नहीं होगा रिजेक्‍ट