एक बाल्टी पानी लें और उसमें अपने घर के पर्दे के निचले सिरे को डुबा दें। जैसे-जैसे ही पर्दा पानी सोखेगा, आपका कमरा ठंडा होता चला जाएगा।
Image Source : FILE घर में रखे फ्रिज को बार-बार खोलने से बचें। ज्यादा खोलने से कंप्रेसर चालू रहता है, जिससे घर के अंदर गर्मी बढ़ जाती है।
Image Source : fILE कुछ हरे पत्ते वाले पौधे लें और उन्हें खिड़कियों के पास लगाएं। पत्तियां बाहर की गर्मी को सोख लेंगी और आपका कमरा ठंडा रहेगा।
Image Source : fILE अपने बाथरूम के दरवाजे खुले रखें और फर्श पर कुछ लीटर पानी डाल दें। यह काम आपके घर को ठंडा रखेगा।
Image Source : fILE हल्के रंगों में कॉटन के बेडशीट का उपयोग करें ताकि आपकी त्वचा को भी गर्मी से राहत मिले। सोफे का कवर भी कॉटन के कपड़े का लगाएं। यह आपको घर में कम गर्मी का अहसास कराएगा।
Image Source : file Next : दिन में कितनी बार बदल सकेंगे 2000 का नोट, साथ ले जाएं कौन सा ID? लीजिए पूरा ज्ञान