2023 में इन 5 वैल्यू फंड्स ने किया मालामाल, दिया 43% तक रिटर्न

2023 में इन 5 वैल्यू फंड्स ने किया मालामाल, दिया 43% तक रिटर्न

Image Source : freepik

किसी भी म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने से पहले निवशकों को उस स्कीम द्वारा दिये गए पिछले रिटर्न्स के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। इसके अलावा फंड हाउस की साख, स्कीम कैटेगरी और ओवरऑल मार्केट परफॉर्मेंस सहित दूसरी बातों पर भी ध्यान देना होता है।

Image Source : freepik

वैल्यू फंड्स उन म्यूचुअल फंड स्कीम्स को कहते हैं, जो वैल्यू इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी यूज करती हैं। ये स्कीम न्यूनतम 65 फीसदी निवेश शेयरों में करती है।

Image Source : freepik

मॉर्निंग स्टार के आंकड़ों के अनुसार, साल 2023 में वैल्यू फंड कैटेगरी ने 33.29 फीसदी रिटर्न दिया है।

Image Source : freepik

वैल्यू फंड कैटेगरी में 23 स्कीम हैं। इनका कुल एयूएम 1.25 लाख करोड़ रुपये है।

Image Source : freepik

आदित्य बिरला सन लाइफ प्योर वैल्यू फंड ने इस साल सबसे अधिक 42.36 फीसदी रिटर्न दिया है।

Image Source : freepik

जेएम वैल्यू फंड ने 46.62 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, निप्पोन इंडिया वैल्यू फंड ने 39.33 फीसदी रिटर्न दिया है।

Image Source : freepik

एचएसबीसी वैल्यू फंड ने पिछले एक साल में 39.04 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, एक्सिस वैल्यू फंड ने 38.65 फीसदी रिटर्न दिया है।

Image Source : freepik

Next : Share Market ने टाप-10 वर्ल्ड बाजार को पीछे छोड़ा, लिस्ट में US, चीन और फ्रांस शामिल