हवाई जहाज में 5-स्टार होटल रूम, Air India की इस प्लेन में सोकर यात्रा कर पाएंगे यात्री
Image Source : File एयर इंडिया ने सोमवार को अपने पहले ए350 विमान का वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया।
Image Source : File इनमें फुल-फ्लैट बेड वाले 28 निजी बिजनेस सुइट, 24 प्रीमियम इकोनॉमी और 264 इकोनॉमी सीट हैं।
Image Source : File यानी यात्री निजी बिजनेस सुट में 5-स्टार रूम वाली सुविधाएं लेते हुए यात्रा कर पाएंगे।
Image Source : File इस विमान ने मुंबई हवाई अड्डे से चेन्नई के लिए उड़ान भरी। कुल 316 सीटों वाले ए350-900 विमान में तीन श्रेणी के केबिन हैं।
Image Source : File एयर इंडिया की उड़ान एआई-589 ने सोमवार को यात्रियों की पूरी क्षमता के साथ मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से चेन्नई के लिए उड़ान भरी।
Image Source : File चालक दल के इससे परिचित होने और नियामक अनुपालन के लिए विमान शुरू में घरेलू मार्गों - बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई - पर उड़ान भरेगा।
Image Source : File एयरलाइन ने कहा कि बाद में इसे लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए तैनात किया जाएगा।
Image Source : File Next : 20 प्रतिशत के औसत रिटर्न से 5000 रुपये की SIP पर 10 वर्ष में कितना मिलेगा रिटर्न?