आनंद महिंद्रा कॉर्पोरेट क्षेत्र में एक जाना माना नाम है, वह हमेशा अपना अनुभव शेयर करते रहते हैं।
Image Source : Twitter वह नए निवेशकों को किसी भी तरह का निवेश शुरु करने से पहले उसके बारे में पूरी पड़ताल करने का सलाह देते हैं।
Image Source : anand mahindra अगर कोई म्यूचुअल फंड, पीपीएफ, एफडी, डायरेक्ट ट्रेडिंग और गोल्ड में निवेश करने की सोचता है तो उसे सबसे पहले इसकी बारीकियों के बारे में जान लेना चाहिए।
Image Source : anand mahindra उसके बाद निवेश शॉर्ट टर्म के लिए करना है या लॉन्ग टर्म के लिए, इस पर अपना एक निर्णय बनाना चाहिए।
Image Source : anand mahindra अपनी वित्तीय स्थिति को देखते हुए अपनी रिस्क क्षमता का एक बार आकलन कर लेना चाहिए।
Image Source : anand mahindra उसके बाद एक अपना बैलेंस्ड पोर्टफोलियो तैयार करना चाहिए।
Image Source : File उसके बाद सबसे जरूरी चीज की आप निवेश पर मंथ करना चाहते हैं या एक ही बार में, यह तय करना चाहिए।
Image Source : File कभी भी अचानक से किसी शेयर में या किसी बॉन्ड में नहीं निवेश करना चाहिए।
Image Source : File आखिरी में जो सबसे जरूरी बात है कि कभी भी किसी के सिर्फ कहने से निवेश नहीं करना चाहिए, जबतक कि आप खुद उसपर सहमत ना हो।
Image Source : anand mahindra Next : कर लीजिए अपनी जनरल नॉलेज मजबूत, ये हैं भारत की टॉप 10 कंपनियां